Uncategorized
साधन सहकारी समिति में ताला बंद कर सचिव रफूचक्कर

साधन सहकारी समिति में ताला बंद कर सचिव रफूचक्कर
सुलतानपुर।बताते चलें कि जहां एक ओर इस समय किसानों की बुआई और रोपाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है।और किसानों को खाद बीज की अत्यधिक आवश्यकता है।वहीं दूसरी ओर जनपद के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विकास खण्ड कूरेभार अंतर्गत स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लि0 सैदखानपुर में ताला बंद कर सचिव नदारद है।जो बेलगाम सचिव के मनमानी रवैये की तस्वीर बयां करता है।हैरत तो इस बात पर है कि उर्वरक रेट स्टाक लिस्ट पर न तो रेट का उल्लेख है न तो स्टाक उपलब्धता का उल्लेख है।न तो सचिव हस्ताक्षर पट पर सचिव का हस्तक्षार है।जिसको न कोई देखने वाला है न कोई पूछने वाला है जीता जागता उदाहरण फोटो में देखा जा सकता है।




