मैं क्षेत्र का विकास करने में भरोसा रखता हूं- नगर पालिका अध्यक्ष

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
- रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष ने आज एन कैप के तहत बनने वाली कई रोड़ का शिलान्यास किया जिसमें शहर के
जोशियाना के पुल से खिन्नी तल्ला मोड तक तो कैपरगंज से खोया मंडी अम्बर मार्केट तक और ईदगाह से लेकर घंटाघर मोड़ तक रोड का शिलान्यास किया गया जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैं क्षेत्र का विकास करने में भरोसा रखता हु जनता ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिए चुना है और मैं सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास कर रहा हु लगभग 100 से ज्यादा रोड है जिन्हें बनना है और मैं क्षेत्र की जनता से वादा करता हु कि जो एन कैप के तहत रोड बननी है वो लगभग 1 माह में पूरी तरह से बनवा कर जनता को राहत देने का काम करूंगा और और जो वार्ड है वहां पर भी कुछ रोड खराब है तो वहां की जनता से वादा करता हु कि कुछ महीने बाद उन रोड पर भी काम शुरू करा दिया जाएगा क्यों मैं नेता नहीं हु मैं आपका सेवक हु और मुझे क्षेत्र की जनता की जितनी सेवा हो सकेगी वो मैं करूंगा




