पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करे सरकार : डॉ. इन्दु बंसल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी, दूरभाष – 94161 91877
नुहं सीजेएम नेहा गुप्ता भी रही कार्यक्रम में मौजूद।
श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े मीडिया कर्मियों को वितरित हुए पहचान पत्र व वाहन पास।
चंडीगढ़, 13 नवम्बर :
हरियाणा के पत्रकारों की ट्रेड यूनियन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने पूरे प्रदेश में संघ से जुड़े मीडिया कर्मियों को पहचान पत्र और वाहन पास वितरण अभियान को तीव्रता देते हुए नुहं जिले में मीडिया कर्मियों को संघ के पहचान पत्र व वाहन पास वितरित किये।
संघ की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल जैन की अध्यक्षता में नुहं के कोर्ट परिसर डालसा के एडीआर सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नुहं जिला इकाई के सभी सदस्यों को संघ के पहचान पत्र और वाहन पास वितरित किए गए।
इस मौके पर डॉ. इन्दु बंसल ने पत्रकारों से उनकी समस्याओं और लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की और उनसे लिखित सुझाव भी लिए। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा से इस तरह के लिखित सुझाव एकत्र कर एक सांझा मांग पत्र तैयार किया जाएगा, जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सौंपा जाएगा ताकि पत्रकारों की जमीनी समस्याओं का समाधान हो सके।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सीजेएम नुहं नेहा गुप्ता ने पत्रकारों को तथ्य परख पत्रकरिता करने का आग्रह करते हुए पित पत्रकारिता से बचने का सुझाव दिया।
नेहा गुप्ता ने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ वास्तव में पत्रकारों के हित मे कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का का सदस्यता शुल्क केवल 10 रुपये होना वर्तमान समय मे सभी के लिये एक अद्वितीय उदाहरण है।
डॉ. बंसल ने कहा हरियाणा सरकार जल्द से जल्द महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे ताकि पत्रकारो को सामाजिक,शारीरिक व आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
इस अवसर पर संघ की नुहं जिला इकाई अध्यक्ष नरेश महेन्दिरत्ता ने मार्च 2026 में होली के शुभअवसर पर नुहं में होली मिलन समारोह व प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजन करने का विचार रखा जिस पर बहुत जल्द नुहं जिला कार्यकारिणी की बैठक बुला कर अंतिम रूप दे दिया जएगा।
इस आगामी आयोजन के लिये डॉ. बंसल ने नुहं जिला अध्यक्ष नरेश महेन्दिरत्ता व संघ की नुहं टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नुहं जिला इकाई अध्यक्ष नरेश महेन्दिरत्ता सहित सभी जिला पदाधिकारी व अनेक पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के प्रदेश महासचिव नवीन बंसल ने किया।


