एसवीएसयू की छात्रा साधना को मिली जेनरेशन गूगल स्कॉलरशिप-2025

पलवल, प्रमोद कौशिक 15 नवंबर : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्रा साधना को गूगल और इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन (आईआईई) के संयुक्त तत्वावधान में जेनरेशन गूगल स्कॉलरशिप- 2025 (एशिया पैसिफिक क्षेत्र) हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है। साधना को इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के अंतर्गत 2,18,514 रुपए मिले हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस उपलब्धि के लिए साधना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि साधना ने अपनी मेधा से ख़ुद को साबित किया। हमें मेधावी छात्रा साधना पर गर्व है। इस उपलब्धि के लिए कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ऊषा बत्रा को भी बधाई दी। प्रोफ़ेसर ऊषा बत्रा ने बताया कि साधना की असाधारण शैक्षणिक उत्कृष्टता, प्रदर्शित नेतृत्व क्षमता तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गहन समर्पण और योगदान के लिए जेनरेशन गूगल स्कॉलरशिप-2025 प्रदान की गई है।
साधना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि तकनीक और कौशल के क्षेत्र में यह यात्रा अनवरत आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़संकल्प हूं। साधना ने कहा उसने जीवन में और बड़े लक्ष्य निर्धारित किए हैं। साथ ही उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ाने की बात कही। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी साधना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।




