खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है – शुभम सोनकर

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है – शुभम सोनकर
रायबरेली एशिया स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली के प्रांगण के मैदान में जूनियर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी चैंपियनशिप बालक एवं बालिका का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में गुराडीह (cmps) व एशिया स्पोर्टिंग क्लब के मध्य मैच हुआ जिसमें गुराड़ीह ने 12अंको से विजय प्राप्त की वहीं दूसरी ओर बालिकाओं में स्टेडियम वह एशिया स्पोर्टिंग क्लब के मध्य मैच हुआ जिसमें स्टेडियम ने 18 अंकों से विजई प्राप्त की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आर एम के ग्रुप के ओनर शुभम सोनकर ने बच्चों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की वही जीत के बाद विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया शुभम सोनकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण रहता है खेल से हमारा स्वस्थ सही रहता है पढ़ाई के साथ साथ सभी बच्चों को अपना खेलने का टाइम निर्धारित कर के रखना चाहिए अगर आप घर में चार घंटे पढ़ाई करते है तो आप आधे घंटे खेलकर अपना स्वस्थ और अपना माइंड टेंशन फ्री रख सकते है इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद आदिल कबीर खान जो की डायरेक्टर है संगम हॉस्पिटल के व मोहम्मद अयाज नखत कंप्यूटर एशिया क्लब के ऑर्गेनाइजर सैयद जिया नकवी अहमद वह डायरेक्टर आरएमके ग्रुप शुभम सोनकर आपने बच्चों से मिलकर बधाई दिया इस मौके पर मोहम्मद कामरान सिद्दीकी, विवेक सिंह, दिनेश यादव, राजेश शुक्ला, उत्कर्ष सिंह, अनुज यादव, नंदू द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे




