गीता महोत्सव में स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक व दुकानदार की जिम्मेदारी : पंकज सेतिया

स्वच्छता को लेकर एनसीसी कैडिटस ने ब्रह्मसरोवर में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान।
कुरूक्षेत्र, संजीव कुमारी 18 नवंबर : कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज सेतिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर केडीबी द्वारा स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। एनसीसी कैडेटस प्रत्येक स्टॉल व ब्रह्मसरोवर परिसर में स्वच्छता बनाएं रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। सभी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखे गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक वैंडर को स्वच्छता के मामले में सहयोग देने के लिए प्रेेरित किया गया हैं। इसके बावजूद यदि कोई वैंडर स्वच्छता के मामले में लापरवाही करते पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा।
केडीबी सीईओ पंकज सेतिया मंगलवार को ब्रह्मसरोवर परिसर पर एनसीसी कैडिटस को स्वच्छता अभियान के बारे में बोल रहे थे। एनसीसी कैडिटस ने ब्रह्मसरोवर परिसर में रैली निकालकर नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में स्थित ब्रह्मसरोवर को नागरिकों के सहयोग से स्वच्छ, सुन्दर और कचरा मुक्त बनाने का भरसक प्रयास जारी हैं ताकि संबंधित क्षेत्र को स्वच्छ बनाकर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आने वाले विदेशी नागरिक महाभारत की भूमि को देखकर बार बार आने का मन बना सकें। ऐसा होने से कुरुक्षेत्र का नाम स्वच्छता में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्म नगरी में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2025 का आगाज 15 नवंबर से हो चुका है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश व विदेशों से लाखों की संख्या में पर्यटक व श्रद्घालु मनोरम दृश्य को देखने के लिए पहुंचे रहे है। सफाई से कार्य हेतू संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वच्छता का ख्याल रखें।




