कार्यशाला में औद्योगिक नीति 2024-30 की दी गई विस्तृत जानकारी

कोंडागांव, 19 नवम्बर 2025/ औद्योगिक नीति 2024-30 के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 18 नवंबर 2025 को जिला पंचायत कोण्डागांव के सभा कक्ष में औद्योगिक नीति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उद्योगों से संबंधित विभिन्न प्रावधानों जैसे ब्याज अनुदान, अधोसंरचना लागत अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट सहित अन्य प्रोत्साहन योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहभागियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रभारी महाप्रबंधक श्रीमती कुसुमलता नेताम, तथा सहायक प्रबंधक श्रीमती नम्रता एल्मा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोण्डागांव उपस्थित रहीं। उन्होंने उद्योगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं निवेश प्रोत्साहनों की जानकारी देकर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। संगोष्ठी में श्री हरिश गोल्छा, अध्यक्ष राईस मिल एसोसिएशन कोण्डागांव सहित स्थानीय व्यवसायियों, महिला समूहों, डीआरपी हर्ष लाहोटी, अक्षत श्रीवास्तव तथा जिला पंचायत कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यशाला के माध्यम से उद्योगों को राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति का लाभ उठाने और जिले में औद्योगिक विकास को गति देने हेतु प्रेरित किया गया।




