किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना : डॉ. गणेश दत्त

तीन समान किस्तों में किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है सरकार।
लाडवा, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 19 नवंबर : मार्केट कमेटी चेयरमैन डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जो तीन समान किस्तों में दी जाती है।
मार्केट कमेटी चेयरमैन डॉ. गणेश दत्त बुधवार को लाडवा अनाज मंडी में स्थित मार्केट कमेटी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन के माध्यम से 18000 हजार करोड रुपये की 21वीं किस्त किसान भाइयों के खातों में हस्तांतरण की गई। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के किसानों को समृद्ध बनाना है। डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि किसान परिवार के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए। किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद, किसान को एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी। आवेदन संख्या का उपयोग करके, किसान अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं। यदि आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम- किसान सेवाएं किसानों के लिए सरकार द्वारा अनूठी सेवा शुरु की गई है। इस योजना के तहत, पात्र भूमिधारक छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के परिवारों के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष का सीधा भुगतान किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि किसानों को खाद बीज के लिए साहूकारों से ऋण ना लेना पड़े। इसलिए उन्होंने किसानों के सम्मान के लिए किसान निधि योजना की शुरुआत की थी। जिससे किसानों के खाते में सीधे पैसा डाला जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 80 करोड़ नागरिकों को सस्ता अनाज दे रहे हैं। उनकी सोच है कि कोई भी नागरिक भूख ना रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम पलवल जिले में आयोजित किया गया, जिसका सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। इस मौके पर वाइस चेयरमैन सुरेंद्र गोयल, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मार्केट कमेटी सचिव संत लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




