25 नवंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र आएगें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारियां

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 20 नवंबर : करनाल विधानसभा विधायक जगमोहन आनन्द ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भारत के प्रधानमंत्री आ रहे हैं, उनके दौरे से संबंधित प्रदेशभर में युद्घ स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। विधायक जगमोहन आनन्द वीरवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर चल रहें सरस व शिल्प मेले में आए हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 25 नवम्बर को कुरूक्षेत्र में श्री गुरू तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित भाग लेगें।
उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लें। श्री गुरू तेग बहादुर जी को हिन्द की चादर इसलिए कहा गया क्योंकि वे केवल सिख धर्म के ही नहीं बल्कि पूरे भारत की अस्मिता की ढाल बन गए थे। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय गीता महोत्सव आयोजित किया जाएगा, इससे संबंधित भी सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश चहुमुखी विकास के पथ पर है और बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर कौने में विकास कार्य करवाएं जा रहे है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर प्रदेश सरकार काम कर रही है।




