आयुष विश्वविद्यालय में 2 दिसंबर को होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा 2 दिसंबर को “भगवद्गीता का पैराडाइम: स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए समग्र दृष्टिकोण” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो. आशीष मेहता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। संगोष्ठी में बतौर रिसोर्स पर्सन डीएमआईएचईआर (नागपुर) के प्रो-चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) वेद प्रकाश मिश्रा और सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली के सीनियर सर्जन प्रोफेसर (डॉ.) बी.बी. अग्रवाल शिरकत करेंगे। प्रो. मेहता ने बताया कि इस संगोष्ठी में देशभर के विभिन्न आयुर्वेदिक संस्थानों से 500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। राष्ट्रीय संगोष्ठी के सुचारू संचालन के लिए 15 समितियों का गठन किया गया है और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।



