Uncategorized
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस को समर्पित रोटरी क्लब फिरोजपुर द्वारा रोटरी भवन में लंगर सेवा का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 23 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला बलिदान दिवस को समर्पित लंगर सेवा का अयोयन श्री कृपाल सिंह मक्कड़ प्रधान एवं रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा हा हा बी हैप्पी ग्रुप के सहयोग से किया गया।
श्री कृपाल सिंह मक्कड़ रोटरी क्लब के प्रधान ने बताया कि हमारे गुरुओं ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो महान बलिदान दिया हमें उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए समाज और देश के लिए योगदान देना चाहिए।
श्री देव राज खुल्लर ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता और देश की रक्षा के लिए महान बलिदान दिया था। जिसे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस प्रेरणादायक इतिहास से सीख ले सकें।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान श्री कृपाल सिंह मक्कर, सचिव संदीप सिंगला , पूर्व रोटरी प्रधान श्री दिनेश कटारिया ने हा हा बी हैप्पी ग्रुप सदस्यों का धन्यवाद किया। हा हा बी हैप्पी ग्रुप के प्रधान श्री देव राज खुल्लर, सचिव सुरिंदर सिंह कपूर की और से ग्रुप उप प्रधान श्री गुरदेव सिंह जोसन, ग्रुप कोषाध्यक्ष श्री रोशन बजाज , श्री मेहर सिंह, परमानंद वर्मा का विशेष धन्यवाद किया।




