Uncategorized
टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने नवागत बीएसए डॉ. विनीता का किया स्वागत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी टीचर्स सेल्फ केयर टीम बरेली के पदाधिकारियों ने नवागत बीएसए डॉ. विनीता का बुके व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा ‘विचार क्रांति’ पत्रिका भी प्रदान की। जिलाध्यक्ष अनुज वीर गंगवार ने टीम की योजनाओं की जानकारी देते हुए कन्यादान योजना व जीवनदान योजना के बारे में अवगत कराया।टीएससीटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बीएसए डॉ. विनीता ने कहा कि टीम द्वारा दिवंगत सदस्यों के परिवारों को आर्थिक सहायता देना सराहनीय पहल है और यह शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर नरेंद्र प्रताप गंगवार, नवल किशोर, पंकज, मोनिका जुनेजा, हरीश गंगवार, कुशल यादव व अनुपम गंगवार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।




