मीडिया चौपाल की गीता ज्ञान संस्थानम गुरूकुल के छात्रों ने की सराहना

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 26 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर केयू के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के माध्यम से लगे हरियाणा पैवेलियन में बुधवार को केयू जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर लगाए गए मीडिया चौपाल की गीता ज्ञान संस्थानम गुरूकुल के छात्रों ने सराहना की। मीडिया चौपाल में गीता ज्ञान संस्थानम गुरूकुल, कुरुक्षेत्र के बीस सदस्यीय विद्यार्थियों के दल ने गीता के इतिहास, गीता का सार, गीता संदेश, गीता के श्लोकों पर बातचीत की। प्रस्तुति के दौरान छात्रों ने गीता के दार्शनिक एवं आध्यात्मिक पक्षों के साथ-साथ उसके व्यावहारिक महत्व को भी सरल भाषा में समझाया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संवादों और चर्चाओं ने उपस्थित श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर केयू जनसंचार एवं मीडिया संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में संस्थान के स्टॉफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने जो मीडिया चौपाल मंच लगाया है यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की दूरदर्शिता को दर्शाता है क्योंकि इस मंच के माध्यम से गीता संदेश को अपनी बोली अपनी भाषा और देश-विदेश के लोगों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना है।
इस अवसर पर डॉ. सतीश राणा, तकनीकी सहायता संस्थान स्टॉफ सदस्य नरेश कुमार सहित संस्थान के विद्यार्थी अंजली, अंकिता, वीनू, अरूण, गजेंद्र, लक्ष्य मौजूद रहे।




