हरियाणा पैवेलियन मीडिया के छात्रों के माध्यम से दे रहा हैं आत्मनिर्भरता का संदेश

केयू जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र दे रहे हैं उद्यमिता को बढ़ावा।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 26 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में गीता जयंती महोत्सव में हरियाणा पैवेलियन में मीडिया के छात्र आत्मनिर्भरता का संदेश दे रहे हैं। केयू जनंसचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि हरियाणा के आर्ट एंड कल्चर विभाग, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा केडीबी के सहयोग से आयोजित हरियाणा पैवेलियन में इस बार जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा जनसंचार, मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के कोर्सो के अंतर्गत स्टॉल लगाये हैं जो आत्मनिर्भर भारत की झलक प्रस्तुत कर उद्यमिता को बढ़ावा दे रहे हैं।
संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि अंतराष्ट्रीय गीता जयंती में विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान किया गया है जिसमें विद्यार्थी ने अपने-अपने कोर्सो के अंतर्गत स्टॉल लगाये है। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता कौशल को एक उद्योग की तरफ मोड़ने का बखूबी कार्य किया है जोकि काबिले तारीफ है। हरियाणा पैवेलियन में प्रिंटिग ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग के कोर्स के विद्यार्थी जिसमें सुनील पूजा, शिवानी, सुधीर, विकास सम्मिलित है जो अपने स्टॉल के तहत मग पेंटिंग, टी-शर्ट, कैंप, की-चैन, पीलो, प्रिंटिग कर रहे है। दूसरी तरफ मल्टीमीडिया स्टॉल पर विद्यार्थी ने मल्टीमीडिया तकनीकी आधारित फोटोग्राफ, फोटाफ्रेम तैयार कर रहे हैं जो दर्शकों को पंसद आ रहा है।
जनसंचार के विद्यार्थी मानसी, ज्योति, अंजली, अंकिता, वीनू, अरूण, गजेंद्र, लक्ष्य, मीडिया चैपाल पर विदेशी लोककलाकरों, हरियाणवी कलाकारों से गीता जयंती, गीता सार, गीता जयंती, हरियाणा संस्कृति के इतिहास, हरियाणा संस्कृति की खाशियत, इत्यादि पर रू-ब-रू हो रहे है। वही बीएससी ग्राफिक्स और एनिमेशन के छात्रों ने हैंडमेड और फेस पेंटिंग का जादू भी अपनी कला से सबका दिल जीत लिया। स्टॉल नंबर 38 पर छात्रा निकिता, तमन्ना और अक्षिता की फेस पेंटिंग ने बच्चों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, हाथ से बने उत्पादों ने कामकाजी और कला-प्रेमी महिलाओं की खूब तारीफ बटोरी है। स्टॉल नंबर 40 पर छात्र रोहित, अनमोल राणा, लक्ष्मी और छवि ने फेस पेंटिंग करने में व्यस्त रहे।




