संविधान दिवस संवैधानिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसरः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

संविधान दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने ली संविधान की शपथ।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 26 नवम्बर : संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर शपथ ग्रहण की। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, यह शपथ केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। संविधान दिवस हमें डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान निर्माताओं के अमूल्य योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करता है। आज का दिन हमें उनके सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में प्रस्तावना का पाठ किया और संविधान में निहित न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रॉक्टर प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. सुशीला चौहान, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. रमेश सिरोही, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, उप-कुलसचिव विनोद वर्मा व डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा, डॉ. सुशील टाया सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।




