विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में वीएलओ के रूप में ड्यूटी करते अध्यापक की मौत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र में
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में वीएलओ के रूप में ड्यूटी कर रहे अध्यापक की मौत lअधिकारियों पर उत्पीड़न का लगा आरोप l
थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम परधोली प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार पुत्र कृष्ण कुमार गंगवार निवासी कृष्ण कुंज कॉलोनी थाना इज्जत नगर बरेली।तथा परधोली विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे जिनकी ड्यूटी बीएलओ में लगी थी l तथा काम की अधिकता के चलते सुबह 11:00 बजे सर्वेश कुमार ने विद्यालय परिसर में ही तड़पकर दम तोड़ दिया l परिजनों का आरोप है कल उनके अधिकारियों द्वारा इन पर काम जल्दी करने के लिए दबाव डालकर इनको डाटा गया था l तथा विद्यालय के अध्यापकों के अनुसार लगभग तीन महापूर्व भी इनकी बीएलओ में ड्यूटी लगी थी l तथा अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी का हवाला देते हुए इन्होंने ड्यूटी कटवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर भी लगाए थे l लेकिन किसी भी अधिकारी ने इनकी नहीं सुनी l देख रेख के अभाव में इनकी कैंसर पीड़ित पत्नी ने भी लगभग दो महापूर्व दम तोड़ दिया l तथा सर्वेश कुमार की मृत्यु के बाद उनके परिवार में 5 वर्षीय दो बच्चे ही बच्चे हैं l तथा साथी अध्यापकों तथा परिजनों का कहना है, की परिवार में शेष बचे दो बच्चों की देखरेख का जिम्मेदार दोनों पति-पत्नी की मृत्यु के बाद कौन होगा l




