Uncategorized
भारतीय बीज को कम्पनियों के हवाले न करे- रामनेत यादव

प्रदेश अध्यक्ष रामनेत यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हमारी मांगों में छुट्टा पशुओं तथा जंगली पशुओं से किसान की फसल बचाने, कृषि के सिंचाई के लिए हर खेत को पानी बिजली का निजीकरण बंद व बढ़ी हुई बिजली बिल वापस लिये जाने, भारतीय बीज को कम्पनियों के हवाले न करने, धान और गन्ना की घटतौली रोके जाने व कृषि लागत घटाये जाना शामिल रहा।ज्ञापन सौंपने वालों में जियालाल, रामनेत यादव, भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय वसीर मास्टर, जानकी मौर्य, विजय बहादुर, रामटहल, द्विजराम यादव, दिनेश पाण्डेय, राजेंद्र, अशोक राय, रामअवध यादव आदि शामिल रहे।




