Uncategorized

श्री जयराम विद्यापीठ में सामूहिक नृत्य में केएस कॉन्वेंट स्कूल तथा इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया, जयराम पब्लिक स्कूल को मिला विशेष सम्मान

श्री जयराम विद्यापीठ का उद्देश्य गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रतियोगिताओं से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना है : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।
श्री जयराम विद्यापीठ में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों को दिए जा रहे हैं अच्छे संस्कार : विजय सभरवाल।
विद्यापीठ में सामूहिक नृत्य में विद्यार्थियों ने मचाया खूब धमाल।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 27 नवम्बर : गीता जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर श्री जयराम विद्यापीठ परिसर में चल रही अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन गीता व रामायण पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में करीब 20 स्कूलों की विभिन्न टीमों के प्रतिभागियों ने खूब धमाल मचाया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की खूब सराहना की। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यापीठ में जो भी अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। उनका मकसद युवाओं और विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को प्रोत्साहित करना है। विद्यापीठ का उद्देश्य गीता जयंती के माध्यम से बच्चों को जीवन में समाज का अच्छा पात्र बनाना व संस्कार पैदा करना है। उन्होंने कहा कि महाभारत के कई प्रसंग इस बात का प्रमाण हैं कि जीवन में हमेशा सत्य और संस्कारों के मार्ग पर चल कर सफलता हासिल होती है। गुरुओं की प्रेरणा से ही जीवन में सदमार्ग एवं सफलता मिलती है। अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को गीता से जोड़ें तथा गीता का अध्ययन करने की आदत डालें। ब्रह्मचारी ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कारों से मजबूत समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा।
कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी विजय सभरवाल ने कहा कि श्री जयराम विद्यापीठ द्वारा 1989 से निरंतर गीता जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वह अन्य स्थानों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते हैं लेकिन विद्यापीठ में नन्हे बच्चों के लिए गीता एवं रामायण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का जो आयोजन किया जाता है। उनसे बच्चों तथा युवाओं को अच्छे संस्कार मिलते हैं। यहां के कार्यक्रमों की हमेशा सराहना होती है।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता परिणाम
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में केएस कॉन्वेंट स्कूल तथा इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में अग्रसेन पब्लिक स्कूल सैक्टर 13, सेठ टेक चंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल तथा पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा करनाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। एसकेएस इंटरनैशनल गुरुकुल कुरुक्षेत्र, यूनिवर्सिटी सीनियर सकैंडरी मॉडल स्कूल तथा श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में संजय गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल लाड़वा, बीआर इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल, गुरुकुल कुरुक्षेत्र तथा त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार हासिल हुआ। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में आयोजक होने के कारण श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल के सामूहिक नृत्य को शामिल नहीं किया गया लेकिन उनकी जोरदार प्रस्तुति के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में डा. सुरभि काठपाल तथा डा. रमा कांता ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। इस अवसर पर राजेंद्र सिंघल, कुलवंत सैनी, केके कौशिक, ईश्वर गुप्ता, टेक सिंह लौहार माजरा, राजेश सिंगला, पूर्व सरपंच राजेश शर्मा, एसएन गुप्ता, यशपाल राणा, विवेक भारद्वाज डब्बू, सुरेश मित्तल, जयराम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल, जयराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, डा. सरोजनी जमदगिनी, जयराम महिला पॉलिटेक्निक की प्राचार्या मनप्रीत कौर, जयराम बीएड कालेज की प्राचार्या प्रतिभा श्योकंद, जयराम सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश रावल, रोहित कौशिक, सतबीर कौशिक भी मौजूद रहे।
श्री जयराम विद्यापीठ में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए स्कूलों के बच्चे। विजेता स्कूल की टीमों को पुरस्कृत करते हुए तथा जयराम पब्लिक स्कूल की टीम के साथ परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel