मा0 महापौर, मण्डलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ‘‘खादी एवं स्वावलम्बन उत्सव-2025‘‘ का फीता काटकर किया उद्घाटन एवं शुभारंभ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद बरेली बिशप मण्डल इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित दिनांक 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी ‘‘खादी एवं स्वावलम्बन उत्सव-2025‘‘ का उद्घाटन एवं शुभारंभ आज मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी देवयानी द्वारा फीता काटकर किया गया। मा0 अतिथियों ने मंच पर द्वीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
प्रदर्शनी में द्रौपदी कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा साहू गोपीनाथ कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित जनसमूह एवं अतिथियों का मन मोह लिया गया, जिसका लोगों द्वारा करतल ध्वनि से प्रोत्साहन किया गया। मा0 अतिथियों द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में खुर्जा की प्रसिद्ध क्रॉकरी, मुरादाबाद का विश्व-प्रसिद्ध ब्रास वर्क, कानपुर का लेदर उद्योग, वाराणसी की रेशमी साड़ियां, कश्मीर की गर्म शॉलें, बरेली की जरी, फर्नीचर व हैंडीक्राफ्ट, रामपुर का प्राकृतिक शहद, भदोही के कालीन, राजस्थान के बीकानेर की भुजिया, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की इकाइयों के उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शित है। इसके अतिरिक्त सूती-रेशमी कपड़े, हस्तनिर्मित खिलौने, मिट्टी कला, रेडीमेड गारमेंट्स और मूर्तियां इत्यादि उत्पाद जो इकाईयों द्वारा निर्मित किये हैं उन स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं आमजनमानस से खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदने की अपील भी की, ताकि इकाईयों एवं उनमें कार्यरत कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकें। प्रदर्शनी में जनपद व मण्डल, प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों यथा-महाराष्ट्र, राजस्थान के स्टॉल लगाये गये हैं। तथा इस अवसर पर मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने अन्य प्रदेशों द्वारा लगायी गयी स्टॉलों की प्रशंसा की तथा आम जनमानस को अधिक से अधिक खरीददारी करने हेतु अपील की। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु भी अपील करी।
मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भ्रमण किया और प्रशंसा भी की। उन्होंने आम जनमानस से खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदने की अपील करी ताकि इकाईयों एवं उनमें कार्यरत कारीगरों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया और उत्पादों की। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता द्वारा मा0 महापौर, मण्डलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी को अंगवस्त्र तथा चरखे की प्रतिकृति भेंट की गयी।




