Uncategorized
SIR फाइलिंग व्यवसाय की विश्वसनीयता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है : सुनील खत्री

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री सुनील खत्री जी ने परिवार के साथ SIR फॉर्म सूरज भान राजेंद्र नगर पर बीएलओ मनीष कुमार जी को भरकर जमा किया,और श्री खत्री जी ने कहां SIR कानूनी सुरक्षा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है इससे आपके ब्रांड की पहचान सुरक्षित रहती है,विवादों से बचाव होता है श्री खत्री जी ने बताया की प्रदेश भर के व्यापारियों को SIR फॉर्म को जल्दी से जल्दी भरकर सबमिट करवा दें इससे सरकारी रिकॉर्ड में भी आपकी स्थिति मजबूत बनती है। राजेंद्र नगर क्षेत्रीय सभासद श्री सतीश चंद सक्सेना जी (मामा ) एवं शशि सक्सेना जी भी क्षेत्रीय लोगों के SIR फार्म भरवाने में पूरी तरह लगे हुए थे।




