Breaking Newsछत्तीसगढ़महासमुंद

जी एन एम प्रशिक्षण केंद्र में विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम

विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

महासमुंद 02 दिसम्बर 2025/ विश्व एड्स दिवस के अवसर में शासकीय जी.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद में सोमवार को जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नागेश्वर राव के निर्देशानुसार तथा नोडल अधिकारी डॉ. विकास चंद्राकर, डीपीएम नीलू घृतलहरे, डॉ. छत्रपाल चंद्राकर और डॉ. घनश्याम साहू के मार्गदर्शन में किया गया।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “बाधाओं को दूर करना, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाना“ रही। इसी थीम को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम में एचआईवी/एड्स की रोकथाम, बचाव, उपचार और जागरूकता से जुड़ी विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के तरीकों, सुरक्षित व्यवहार, मिथक और वास्तविकताओं, तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई नागेश्वर राव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों को दूर करना और युवाओं को सुरक्षित व्यवहार के प्रति प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में जी.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षणार्थी के लिए निबंध प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा चयनित विजेताओं को कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजन में आईसीटीसी स्टाफ, प्रशिक्षण केंद्र के सभी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel