किसानों के टोकन के अनुसार ही धान की हो खरीदी-कलेक्टर श्री हरिस एस
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश


जगदलपुर, 02 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि धान खरीदी में किसानों के टोकन के अनुसार ही धान की खरीदी हो इसकी जांच करने के साथ ही रात्रि कालीन में जांच नाका में अवैध धान परिवहन की आकस्मिक निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह के निर्धारित लक्ष्य के आधार पर धान की खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों के टोकन के आधार पर धान का और रकबा का फील्ड वेरिफिकेशन करवाएं। इसके अलावा रकबा समर्पण की भी जानकारी किसानों को देते हुए इसकी मॉनिटरिंग जरूर करवाएं। कलेक्टर श्री हरिस ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को खरीदी केंद्रों में आगामी पंद्रह दिनों के लिए बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इसमें उचित मूल्य की दुकानों और मिलर्स से बारदाना की जानकारी अद्यतन करने कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने शासन के निर्देशानुसार स्टैगिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एनसीएईआर रिपोर्ट पर चर्चा किया गया, जिसमें आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, वेशभूषा टेक्स बुक वितरण, जनधन खाता की वेरीफिकेशन की प्रगति की समीक्षा किए। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए खाद्य विभाग से खाद्यन्न भण्डारण की स्थिति, राशन कार्ड के ई-केवाईसी की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत नामांतरण की विकासखण्डवार प्रगति, व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र की फौती-नामांतरण की वन भूमि एवं राजस्व भूमि के अनुरूप प्रगति, शिक्षा विभाग से स्कूलों के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण की स्थिति तहसील से वेरीफिकेशन करवा कर एंट्री पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सरस्वती सायकल योजना का क्रियान्वयन, सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार, चिरायु योजना, नक्सल पुर्नवास के तहत योजनाओं से लाभांवित करने, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा किए।
बैठक में समय सीमा के प्रकरण पर विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन के निर्देशानुसार जिले में बंद योजना या विभागीय इन-एक्टिव बैंक खातों की जानकारी देने, निर्माण एजेंसियों से खनिज विभाग को रायल्टी जमा करने के संबंध में चर्चा किए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि आगामी 8 दिसम्बर से मलेरिया मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और 21 से 23 दिसम्बर तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।




