मीरगंज क्षेत्र स्थित नगरिया सादात पर ट्रेनों के ठहराव एवं फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर समाजसेवी लादेन मंसूरी ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मीरगंज तहसील क्षेत्र से समाजसेवी व चार बार सांसद प्रत्याशी व तीन बार बरेली से विधायक प्रत्याशी रह चुके एवं संभावित प्रत्याशी कांग्रेस वार्ड नंबर 30 से पैगानगरी के निवासी लईक मंसूरी के पुत्र लादेन मंसूरी समाज सेवी ने लईक अहमद मंसूरी व कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष इलियास अंसारी के निर्देश पर एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बरेली तहसील की मीरगंज क्षेत्र स्थित नगरिया सादात पर ट्रेनों के ठहराव एवं फुट ओवर ब्रिज निर्माण होने कि मांग को लेकर समाजसेवी लादेन मंसूरी ने एसडीएम से मांग की है लादेन मंसूरी समाजसेवी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मीरगंज क्षेत्र स्थित नगरिया सादात में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की ठहराव न होने की वजह से यहां की जनता को यात्रा हेतु लगभग 35 किलोमीटर बरेली जंक्शन जाना पड़ता है एवं लखनऊ अथवा पूर्वांचल की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यहां बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ज्ञापन में उन्होंने मांग की की मीरगंज नगरिया सादात स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस सप क्रांति एक्सप्रेस नौचंदी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख गाड़ियों का ठहराव ना होने से जनता को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है इसके अतिरिक्त स्टेशनों के प्लेटफार्म के बीच जाने हेतु कोई फुट ओवर ब्रिज नहीं है यात्रियों को पटरियों से होकर गुजरना पड़ता है जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टि से यहां पर शीघ्र फुट ओवर ब्रिज बनना जरूरी है और यह भी बताया की मीरगंज क्षेत्र में बस स्टैंड की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है इस कारण यहां की जनता के लोगों ग्रामीण मजदूर विद्यार्थी अधिवक्ता तहसील कर्मचारी एवं फैक्ट्री कर्मचारी के आगमन में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि और ओवर ब्रिज ना होने की वजह से गरीब जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कहाँ इस क्षेत्र में धामपुर बायो ऑर्गेनिक शुगर मिल लगभग 1995 से संचालित है एवं के नंदी रिफाइनरी इंडस्ट्रीज भी मीरगंज क्षेत्र में स्थित है यहां पर काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को बाहर दूर प्रदेश से आने जाने में परेशानी होती हैं।
एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार ने समाजसेवी लादेन मंसूरी के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने को एवं समस्या का समाधान करने को पत्र लिखा है।




