उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् 07 दिसम्बर को मूल्यांकन महापरीक्षा
कलेक्टर ने की महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील

कोण्डागांव, 04 दिसम्बर 2025/ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार “उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् 07 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन महापरीक्षा आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण कोण्डागांव जिले को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा है। कोण्डागांव जिले में परीक्षा केन्द्र ग्राम के चिन्हांकित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला को किया गया है, जिसमें ऐसे शिक्षार्थी ही आकलन परीक्षा में शामिल होंगे, जिनका नाम उल्लास पोर्टल में सर्वे अनुसार ऑनलाईन पंजीयन हो, ऐसे शिक्षार्थी ही महापरीक्षा अभियान में भाग लेंगे।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं जिला शिक्षा विभाग जिला कोण्डागाँव के द्वारा समस्त स्वयसेंवी शिक्षकों, ग्राम प्रभारियों, जिला एवं विकासखण्ड के सर्व संबंधितों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपने आस-पास के शिक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराते हुए महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने में सहयोग किये जाने अपील किया गया है।




