दिल्ली रोहिणी सेक्टर 7/8 मे नगर कीर्तन निकाला गया

दिल्ली रोहिणी सेक्टर 7/8 मे नगर कीर्तन निकाला गया
दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली रोहिणी सेक्टर 7/8 मे नगर कीर्तन निकाला गया और जगह-जगह भंडारे लगाए गये नगर कीर्तन मे सिखों के धार्मिक नारे और उत्साहजनक शब्द बोले गए जैसे जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल,,वाहे गुरु जी खालसा वाहेगुरु जी की फतेह,,धन तेरियां वाहियां जो गुरुओं की वीरता और खालसा की महिमा को दर्शाते है जिससे सिख योद्धाओं की शक्ति और आध्यात्मिक जोश का प्रदर्शन होता है आज सेक्टर 7 मे नगर कीर्तन निकाला गया गतका खेलते हुए तरह-तरह के करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बैंड-बाजे पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया इसके साथ ही गुरु साहिब के पंच प्यारे की सेवा कर साहिल मेमोरियल सोसायटी संस्थापक राजेश सहगल ( बोबी सहगल) ने धर्म लाभ कमाया कोई भी प्रोग्राम हो धार्मिक हो या भी प्रोग्राम हो जनता के लिए हमेशा तत्पर रहते है




