Uncategorized

जालंधर में ‘पूर्व सैनिक सम्मान समारोह’ सम्पन्न, विजय दिवस पर पंजाब के 350 सैनिक व 16 शहीद परिवारों का किया गया सम्मान-सुरेन्द्र अग्रवाल

(पंजाब) फिरोजपुर 08 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

       जालंधर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब प्रदेश द्वारा विजय दिवस (2025) के शुभ अवसर पर रेड क्रॉस भवन, जालंधर में एक ऐतिहासिक, यादगार एवं अविस्मरणीय पूर्व सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन पंजाब के वीर सैनिकों के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति, बलिदान और पराक्रम को समर्पित रहा। 

        समारोह की गरिमा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथियों में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री रमेश मित्तल, वाईस चेयरमैन श्री नरेश मित्तल, जालंधर मेयर श्री वनीत धीर, जालंधर हलका इंचार्ज आप श्री नितिन कोहली उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र अग्रवाल ने की। पंजाब के जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, लुधियाना, होशियारपुर सहित विभिन्न जिलों से आए 350 पूर्व सैनिकों एवं 16 शहीद परिवारों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। 

      कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब के सैनिक राष्ट्र की रीढ़ हैं। भारत की सीमाएँ आज सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे वीर जवान हर परिस्थिति में अडिग खड़े रहते हैं। चाहे बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर ड्यूटी हो या रेगिस्तान की तपती रेत में, चाहे आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई हो या देश की आंतरिक सुरक्षा पंजाब के सैनिक हर चुनौती का सामना शौर्य, अनुशासन और देशभक्ति के साथ करते हैं।

   अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि विजय दिवस भारत के वीरों की अमर गाथा है। पंजाब की धरती ने हर युद्ध में देश को ऐसे साहसी सपूत दिए हैं, जिनके पराक्रम से भारत का मस्तक सदैव ऊँचा रहा है। सम्मानित किए गए 350 पूर्व सैनिक और 16 शहीद परिवार हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उन्होंने आगे कहा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि सैनिकों का सम्मान केवल शब्दों तक सीमित न रहकर समाज की संस्कृति बन जाए।

     मेयर वनीत धीर ने कहा कि शहीद परिवारों का सम्मान करना हमारा सौभाग्य और गर्व है। जिन परिवारों ने अपने बेटे, पिता या भाइयों को देश की रक्षा के लिए खोया है, उनका दर्द शब्दों में नहीं समझा जा सकता। आज हम सैनिकों के अदम्य साहस एवं पराक्रम से ही स्वतंत्र और सुरक्षित हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया।

          लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी डायरेक्टर गिरीश भट्ट एवं परवज्योत कौर ने देशभक्ति के कार्यक्रम किये और पटियाला डायरेक्टर सोम सहोता द्वारा स्कूली बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों से समारोह में उपस्थित सभी की आंखें नम हो गयी।

    समारोह को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें प्रदेश चेयरमैन मनमोहन मित्तल, महामंत्री अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश गोयल, प्रवक्ता धनीराम गुप्ता, महिला अध्यक्ष सिमरन अग्रवाल, अनिल नागौरी, अलका नागोरी, नित्य गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजन गुप्ता, शांत गुप्ता, उर्मिल गोयल, अनु गर्ग, सुरजीत सहोता, नेकराम गुप्ता, शीनू, सुरेखा शर्मा सहित पूरी टीम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

          राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, और अंत में प्रदेश चेयरमैन मनमोहन मित्तल, प्रदेश महामंत्री अशोक अग्रवाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश गोयल द्वारा सभी सैनिकों, शहीद परिवारों, आये हुए अतिथियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel