एसपी दक्षिणी सुश्री अंशिका वर्मा द्वारा मिशन शक्ति अभियान को लेकर आयोजित की समीक्षा एवं प्रशिक्षण गोष्ठी आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली: एसपी दक्षिणी सुश्री अंबिका वर्मा द्वारा मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रशिक्षण को लेकर एक बैठक/गोष्ठी का रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय सभागार में जनपद बरेली के समस्त थानों में संचालित मिशन शक्ति केन्द्रों के प्रभारी एवं संबंधित कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गोष्ठी के दौरान मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली तथा महिला एवं बालिका सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तथा महोदया द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के त्वरित संवेदनशील एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। तथा महोदया द्वारा निम्न लिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।मिशन शक्ति केन्द्र से संबंधित सभी 10 अनिवार्य रजिस्टरों को समयबद्ध एवं पूर्ण रूप से अद्यावधिक रखने के निर्देश। तथा प्रत्येक महिला/ बालिका शिकायतकर्ता से संवेदनशील , सहयोगात्मक एवं सम्मान जनक व्यवहार सुनिश्चित करने पर जोर। मिशन शक्ति से संबंधित जागरुकता गतिविधियों स्कूल-कालेज संपर्क, ग्राम/वार्ड स्तर पर संवाद को और प्रभावी बनाने हेतु निर्देश। प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश। एवं हेल्पलाइन नंबरों, सरकारी योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी जानकारी का व्यापक प्रचार- प्रसार।
वहीं पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया ने स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, ब्लकि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता से जुड़ा एक सतत दायित्व है, जिसे पूर्ण संवेदनशीलता, जिम्मेदारी, जवाबदेही और प्रतिबद्धता के साथ निभाया जाना आवश्यक है। तथा अंत में सभी प्रभारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति केन्द्रों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, जवाबदेही एवं जनविश्वासकारी बनाया जाए, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।




