बारादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,स्पोर्ट्स की दुकान पर New Balanace कंपनी के नकली उत्पाद बेचने बाले एक के अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली: थाना बारादरी पुलिस ने छापेमारी कर New Balanace नामक कंपनी के नकली उत्पाद बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, न्यू बैलेंस कंपनी के प्रतिनिधि अंकित सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ए103 अम्बिका विहार शिव विहार नई दिल्ली ने थाना बारादरी पर सूचना दी कि संजय नगर स्थित निहाल स्पोर्ट्स दुकान पर New Balanace कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। तथा प्राप्त सूचना पर थाना बारादरी पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो दुकान मालिक निहाल पुत्र असलम मियां को न्यू बैलेंस के नकली लोगो बाले 37 जोड़ी जूते,8 टी शर्ट,73 कजरी बैग तथा 5 खाली लाल पैकिंग डिब्बे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा असली जूते जिनकी कीमत ₹ 5000 से ₹25000 तक होती है।नकली लोगो लगाकर केवल ₹1800-2500 में बेच रहे थे।जिससे कंपनी का आर्थिक नुकसान और ब्रांड की छबी खराब हो रही थी। इस संबंध में थाना बारादरी में पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गई है।




