Uncategorized

सुविवि पी-एच.डी.अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर

स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए बीएससी बीकॉम की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2025 से ,

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र-2024- 25 में समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे गए पी-एच.डी. आवेदन पत्र में यदि किसी विद्यार्थी का कोई महत्वपूर्ण दस्तावेजी साक्ष्य छूट गया है तो उसे एक अंतिम अवसर प्रदान किया जाए।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति सभागार में आयोजित की गई । जिसमें उपस्थित सभी पी-एच.डी. समिति के सदस्यों तथा कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक श्री आनंद कुमार ने कुलपति जी के इस निर्णय को सराहा कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से पी-एच.डी. आवेदन पत्र में विद्यार्थियों को एक अंतिम अवसर प्रमाण पत्र दाखिल करने का दिया जाना चाहिए। क्योंकि कुछ विद्यार्थी अज्ञानता के कारण और कुछ त्रुटिबश अपना प्रमाण पत्र दाखिल नहीं कर पाए हैं उन्हें अंतिम अवसर देकर अपना आवश्यक दस्तावेजी प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से शोध अनुभाग में कल दिनांक 10 दिसंबर 2025 समय 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। ध्यातव्य हो कि इसके उपरांत किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी।
वहीं कुलपति जी की अध्यक्षता में एक अन्य महत्वपूर्ण बैठक में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयो में आयोजित होने वाली बीए, बीएससी, बीकॉम यानी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2025 से शुरू करने पर सहमति बनी है छात्र एवं छात्राएं निर्देशित किया जाता है समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है आवश्यकतानुसार उसका अवलोकन कर ले।
डॉ .प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो.नं. 9452 4458 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel