SIR फॉर्म भरने की बढ़ी तिथि बढ़ी। अब 25 दिसम्बर तक जुड़वां सकेंगे नाम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मीरगंज ,यूपी समेत 6 राज्यों में बड़ी एसआईआर की तारीख। मीरगंज तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बरेली समेत देश के कई राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम चल रहा है। जिसकी आज आखिरी तारीख थी। मगर चुनाव आयोग ने छह राज्यों में एक बार फिर से इसकी तारीख बढ़ा दी है। यूपी के लिए एसआईआर की तारीख 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
लेखपाल आदित्य गंगवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चल रही SIR की समय सीमा चुनाव आयोग ने बढ़ा दिया है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने यूपी में 14 दिनों तक के लिए SIR की डेट लाइन बढ़ा दी है. यूपी में लोग अब 11 दिसंबर की जगह 25 दिसंबर तक नाम जुड़वा सकेंगे | लखनऊ उत्तर प्रदेश में चल रही SIR की समय सीमा चुनाव आयोग ने बढ़ा दिया है | सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने यूपी में 14 दिनों तक के लिए SIR की डेटलाइन बढ़ा दी है. यूपी में लोग अब 11 दिसंबर की जगह 25 दिसंबर तक नाम जुड़वा सकेंगे | यूपी के अलावा कुछ दूसरे राज्यों के लिए भी फैसला संभव हो सकता है. UP मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बयान जारी करते हुए कहा कि UP में 91% से ऊपर SIR फॉर्म बाँटे जा चुके हैं. करीब 80% वोटर्स भर कर SIR फॉर्म जमा कर चुके हैं. करीब 76% मतदाताओं की 2003 की वोटर लिस्ट से मैपिंग हो चुकी है. लेकिन अबतक करीब 18% 2.91 करोड़ वोटर्स के नहीं मिले SIR फॉर्म |




