व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा व्यापारियों का सैलाब

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शामली के हनुमान टीला हनुमान धाम के महाराजा अग्रसेन बारात घर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग कीअध्यक्षता में तथा व्यापार मंडल के लगभग सभी जिलों के हजारों व्यापारी इतनी ठंड में भी सुबह 11:00 से ही रहकर धूमधाम से संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली चांदनी चौक से सांसद माननीय श्री प्रवीण खंडेलवाल जी तथा विधायकपर्सन्न चौधरी जी वह थाना भवन क्षेत्र के विधायक श्री अशरफ अली जी की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर दिल्ली चांदनी चौक के सांसद एवं कॉनफैडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापार मंडल के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग व प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विकास जैन को शपथ दिलाई उसके बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों तथा उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष श्री सुनील खत्री जी को शपथ ग्रहण कराई श्री खत्री कहां की मुझ पर जो प्रदेश अध्यक्ष जी एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास जाताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा श्री खत्री ने कहा कि इतनी ठंड में भी प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग जी के नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व में सुबह 11:00 बजे से प्रदेश भर के व्यापारी भारी संख्या में उपस्थित हुए हैं यह अपने आप में दर्शाता है कि संगठन का रूप कितना विशाल है प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग जी पिछले 26 साल हो गए पूरे प्रदेश में लगातार व्यापारियों के संपर्क में और हर साल लगभग 75 दिन तक घर से बाहर रहकर लगातार प्रदेश का दौरा करते हैं हम सभी व्यापारियों को गर्व है ऐसे नेतृत्व पर, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग जी एवं प्रदेश नेतृत्व के मजबूत नेतृत्व की वजह से की वजह से ही संगठन ने इतना विशाल रूप ले लिया है प्रदेश महामंत्री युवा के पद पर मथुरा के महेंद्र राजपूत नियुक्त किए गए इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद परवीन खंडेलवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह संगठन प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए संघर्ष करने वाला एकमात्र संगठन है सांसद महोदय ने संबोधन में कहा कि प्रदेश के राष्ट्रीय व्यापारी संगठन कन्फेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सौजन्य से देश भर में स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय स्तर का एक स्वदेशी मेला आयोजन किया जा रहा है और इस मेले में उन्होंने व्यापारियों को भाग लेकर सहयोग करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग इस स्वदेशी मेला बोर्ड के सम्मानित सदस्य के पद पर नियुक्त किए गए हैं प्रदेश व्यापार मंडल घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि दिल्ली के एनसीआर में स्वदेशी संकल्प यात्रा फरवरी माह में आयोजित की जाएगी तथा दिल्ली में लगने वाला स्वदेशी मेले में उत्तर प्रदेश के व्यापारी अपना पूरा सहयोग देंगे शपथ ग्रह समारोह में उपस्थित शामली विधायक माननीय श्री प्रसन्न चौधरी व थाना भवन विधायक माननीय श्री अशरफ अली खान इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास करने सांसद प्रवीण खंडेलवाल को एक ज्ञापन देते हुए मांग की की प्रदेश में जीएसटी के अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं यह बंद होना चाहिए साथ में मांग की प्रदेश के व्यापारी को पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए और व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर किया जाए साथ ही मांग करते हुए कहा व्यापारी का दुर्घटना बीमा जो 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए किया जाए और प्रदेश भर में व्यापारी कांस्टीट्यूएंसी का सृजन किया जाए सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पूरे जोरदार तरीके से कहा कि व्यापारियों की इस मांग को की प्रदेश में व्यापारिक कांस्टीट्यूएंसी का सृजन किया जाए पूरे जोर-जोर से संसद में उठाया जाएगा और आशा है कि शीघ्र रही हम उत्तर प्रदेश में व्यापारी कांस्टीट्यूएंसी का सृजन करने में सफल होंगे इस अवसर पर संगठन के प्रदेश के सभी जिलों में से लगभग सभी जिलों के व्यापारियों ने भाग लिया जिनमें मुख्यतः आगरा, अलीगढ़ ,हाथरस ,मथुरा ,गाजियाबाद, शामली, बरेली मुजफ्फरनगर ,अमरोहा, संभल ,मुरादाबाद मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर आदि जिलों के हजारों व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे शामली जनपद से कैराना ,झिंझाना, थाना भवन, जलालाबाद , गढी पुख्ता , लुहारी झिंझाना, बाबरी,जलालाबाद थाना भवन बड़ौतआदि सभी कस्बा से भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे शामली जिला और नगर से विशेष तौर से सुभाष चंद्र धीमान प्रदेश संगठन महामंत्री , बृजभूषण संगलप्रदेश उपाध्यक्ष, सूर्यवीर सिंह जी जिला अध्यक्ष, राजेश सिंघल जिला महामंत्री, राजेश जैन जिला जिला अध्यक्ष, नरेंद्र अग्रवाल प्रदेश मंत्री, नगर महामंत्री महेश धीमान ,नगर कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन ,युवा के नगर अध्यक्ष शिवांक गर्ग ,नगर संगठन मंत्री अनुज गोयल, वैभव गोयल जिला संगठन महामंत्री ,प्रदीप संगल जिला उपाध्यक्ष, सुखपाल जागीड नगर उपाध्यक्ष, विनोद शास्त्री नगर मंत्री, थाना भवन से विवेक गोयल प्रदेश का प्रधानमंत्री सुधीर अग्रवाल , कैराना नगर अध्यक्ष प्रदीप गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कंसल, रोहित गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष युवा, अमित जैन प्रदेश उपाध्यक्ष युवा, महिला मोर्चे से स्नेह लता गर्ग ,कविता संगल, शिकागोयल, प्रदेश संगठन मंत्री महिला शशि अरोड़ा ,ऋतु जैन जिला अध्यक्ष, आदि उपस्थित रहे । तथा
बरेली से मुख्ता से प्रदेश अध्यक्ष युवा से सुनील खत्री जी मनोज देवल सैयद मोहम्मद हैदर जाफरी करण कुमार प्रवीण कुमार तारिक राजा खान आशीष गोयल संजय कुमार आजाद नबी राजू कुमार धीरज कुमार सक्सेना फैमि खान आदि भारी संख्या में मौजूद रहे ।




