सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत द्रोणाचार्य स्टेडियम में महिला बॉक्सिंग के 34 रोमांचक प्री-क्वार्टर मुकाबले सम्पन्न

ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
तीसरे चरण की लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में महिला मुक्केबाज़ों का दमदार प्रदर्शन, 17 दिसंबर से अन्य स्पर्धाओं की भी होंगी प्रतियोगिताएं।
कुरुक्षेत्र,16 दिसंबर : सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण के अंतर्गत आयोजित लोकसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में सोमवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में महिला बॉक्सिंग वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। दिनभर चले इन मुकाबलों में कुल 34 रोमांचक फाइट्स हुई, जिनमें महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, साहस और अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग रिंग में खिलाड़ियों के जज्बे ने दर्शकों को खासा रोमांचित किया।
आज हुए मुकाबलों में विभिन्न वर्गों में कई खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। 40 से 48 किलोग्राम वर्ग में अंशुल, निकिता, खुशी और अंतिम ने अपने-अपने मुकाबले जीते। 48 से 51 किलोग्राम वर्ग में रितिका, मानसी, ध्रुविका, मासूम और नैंसी विजयी रही। 51 से 54 किलोग्राम वर्ग में शिवानी, रजनी, नैंसी, रितु और पायल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसी प्रकार 54 से 57 किलोग्राम वर्ग में निकिता, पायल, जन्नत और खुशी, 57 से 60 किलोग्राम वर्ग में समीक्षा, काजल और पुनीता ने अगले चरण में अपनी जगह बनाई।
इसके अलावा 60 से 65 किलोग्राम वर्ग में जिया, महक और सलोनी, 65 से 70 किलोग्राम वर्ग में संजना और सोनम, 70 से 75 किलोग्राम वर्ग में स्नेहा और अंजू, 75 से 80 किलोग्राम वर्ग में सुहाना, मुस्कान और हैप्पी तथा 80 प्लस किलोग्राम वर्ग में शिवानी, मानवी और अनुष्का ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट ने भी पूरे दिन अपनी सेवाएं प्रदान कीं। मेडिकल टीम ने मौके पर रहकर खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्राथमिक उपचार और आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया, जिससे प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से संचालित रहीं।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण की लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताएं आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक होने वाली हैं। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर से द्रोणाचार्य स्टेडियम में महिला वर्ग की खो-खो, बॉडी बिल्डिंग, रस्सीकूद, रस्साकशी, रेसलिंग के 68, 72 और 76 किलोग्राम भारवर्ग तथा जूडो के 70, 78 और 78 प्लस किलोग्राम भारवर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
धर्मवीर सिंह ने आगे बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीरंदाजी, वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल में क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना और खेल संस्कृति को मजबूत करना है।



