Uncategorized

बरेली : सिटी स्टेशन पर अजमेर के ज़ायरीन की सहूलियत के लिए लगाया गया कैंप ,रात दिन हो रही जायरीन की आमद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 814 वा उर्स-ए-ख़्वाजा का आगाज़ परचमी रस्म के साथ अजमेर शरीफ में आज हो गया। उर्स में शामिल होने के लिए दुनियाभर के अकीदतमंद अजमेर शरीफ पहुंचना शुरू हो चुके है।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में अकीदतमंद बरेली स्थित दरगाह आला हज़रत पर सड़क व रेल मार्ग द्वारा हाज़िरी देने पहुँच रहे है। जायरीन की सहूलियत के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा एक शिविर सिटी स्टेशन पर लगाया गया है। यहां शौचालय,पानी के टैंक के अलावा डॉक्टर और दवाई की व्यवस्था की गई है। यहां दरगाह के रज़ाकार जायरीन की खिदमत में रात दिन लगे है। सड़क मार्ग द्वारा आने वाले ज़ायरीन की बसों का पड़ाव पुरानी पुलिस लाइन से दूल्हा मिया के मज़ार तक है। सिटी स्टेशन से लेकर दरगाह तक जायरीन से सड़के गुलजार है। ज़ायरीन की आमद रात दिन हो रही है। अकीदतमंदों का दरगाह पर तांता लगा हुआ है। दरगाह पर गुलपोशी,चादरपोशी के बाद ज़ायरीन फातिहा के बाद मुल्क में अमन,खुशहाली और भाईचारे के लिए दुआ कर रहे है। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) से मुलाकात कर दाखिले सिलसिला हो रहे है। दुआ कराने के बाद ज़ायरीन आगे के सफर पर रवाना हो रहे है। ये सिलसिला 24 दिसम्बर तक चलेगा। कुल शरीफ 27 दिसंबर को चंद्र दर्शन के अनुसार होने की उम्मीद है।
ज़ायरीन की खिदमत में टीटीएस के हाजी जावेद खान,शाहिद नूरी,मौलाना अबरार उल हक़,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,नासिर कुरैशी,मंज़ूर खां, ताहिर अल्वी,औररंगज़ेब नूरी, मुजाहिद रज़ा,शान रज़ा, तनवीर रज़ा,इरशाद रज़ा, आलेनबी, इशरत नूरी,नईम नूरी,सय्यद माजिद,शाद रज़ा, सय्यद एजाज़,अब्दुल माजिद खान, युनुस गद्दी,शरिक बरकाती, तारिक सईद,आदिल रज़ा, सबलू अल्वी,ज़ुहैब रज़ा, साकिब रज़ा,अश्मीर रज़ा, काशिफ सुब्हानी,अरबाज़ रज़ा, ग्याज़ रज़ा,सुहैल रज़ा, साजिद नूरी,अमान खान,आरिफ नूरीआदि लगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel