पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव में मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यावसायिक गतिविधियों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा – जिलाधिकारी

आजमगढ़ महोत्सव-2025:कविता, ग़ज़ल, संगीत, भोजपुरी नाइट और कला का लगेगा तड़का, पोस्टर और थीम सॉन्ग लॉन्च आजमगढ़। खुशियों और रंगों से सराबोर होने वाला आजमगढ़ महोत्सव-2025 अगले सप्ताह 24 दिसंबर से राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के मैदान में शुरू होने जा रहा है। इस पांच दिवसीय महोत्सव में मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यावसायिक गतिविधियों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। प्रशासन, कलाकार और आमजन मिलकर इस महोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया की उपस्थिति में महोत्सव के लोगो, पोस्टर और थीम सॉन्ग को लॉन्च किया। जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान बाहर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा। मेला ग्राउंड में फूड कोर्ट, झूले और ओडीओपी प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी होगी। स्थानीय बिजनेसमैन भी स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह पारदर्शी होगा और किसी भी प्रकार के चंदे की व्यवस्था नहीं रहेगी। प्रशासनिक धनराशि से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है और बाहर के कलाकारों का खर्च निजी संस्थान उठाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त तैयारी की जानकारी दी।
मुख्य कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव में प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 24 दिसंबर: 4–7 बजे तक बच्चों और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति; 7–9 बजे तक अंजुम रहबर व अन्य द्वारा ग़ज़ल संध्या। 25 दिसंबर: 4–7 बजे बच्चों एवं स्थानीय कलाकार; 7–9 बजे हरिहरपुर घराना द्वारा भजन संध्या। 26 दिसंबर: 4–7 बजे बच्चों और स्थानीय कलाकार; 7–9 बजे कवि सम्मेलन (डॉ. सुनील जोगी, शंभू शिखर, सर्वेश अस्थाना, आदि)। 27 दिसंबर: 4–7 बजे बच्चों और स्थानीय कलाकार; 7–9 बजे बॉलीवुड नाइट ( जतिन निगम)। 28 दिसंबर: 4–7 बजे बच्चों और स्थानीय कलाकार; 7–9 बजे भोजपुरी नाइट (अरविंद अकेला, डिंपल सिंह)।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




