सफऱ ए शहादत में चार साहिबज़ादों की वीर गाथा और बलिदान को किया जीवंत

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत को समर्पित लाइट एंड साउंड शो का हुआ भव्य आयोजन।
युवा पीढ़ी को महान शहीदों के त्याग और शौर्य के बारे में जानने तथा प्रेरणा लेने का मिलता है अवसर।
कुरुक्षेत्र, (प्रमोद कौशिक) 20 दिसंबर : कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर चार साहिबज़ादों की वीर गाथा व बलिदानी को सफऱ ए शहादत पर आधारित लाइट एंड साउंड में दिखाने का अनोखा प्रयास किया गया। अहम पहलु यह है कि सिख गुरुओं की धरा पर यह लाइट एंड साउंड शो वीर बाल दिवस को लेकर आयोजित किया गया। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से शुक्रवार को मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर की भरतमुणि रंगशाला के सभागार में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत को समर्पित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह व साहिबजादा बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को एक अनूठे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई। इस शो के माध्यम से साहिबजादों की वीर गाथा और उनके सर्वोच्च बलिदान को जीवंत किया गया, जिसे देखकर हर दर्शक भाव-विभोर हो उठा है। दर्शकों ने गुरु साहिब की त्याग, शौर्य और मानवीय मूल्यों के संदेश को जीवंत होते देखकर अत्यधिक श्रद्धा व्यक्त की। इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी को महान शहीदों के त्याग और शौर्य के बारे में जानने तथा उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर साहिबजादों की शहादत व सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि दी। हमारे महापुरुषों ने देश को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया है।
सफर-ए-शहादत सिख शहादत की एक दमदार और भावनात्मक यात्रा पेश करता है, जिसकी शुरुआत श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान से होती है, फिर चमकौर दी गढ़ी की ऐतिहासिक घटनाओं से होते हुए यह साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी की शहादत पर खत्म होती है। यह शो प्रभावशाली कहानी, एलइडी विजुअल्स, साउंड, लाइट इफेक्ट्स, एनिमेशन और वीएफएक्स के ज़रिए इन अहम पलों को जीवंत करता है। यह एक घंटे का लाइट एंड साउंड शो सच्ची ऐतिहासिक कहानी को आधुनिक स्टेज टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर एक सिनेमैटिक अनुभव बनाता है जो दर्शकों, खासकर युवाओं को साहिबजादों के साहस, विश्वास और बलिदान के मूल्यों के बारे में सिखाता और प्रेरित करता है। स्क्रिप्ट को सिख इतिहास के असली सोर्स के अनुसार तैयार किया गया है, जो गरिमा, सम्मान और ऐतिहासिक सटीकता सुनिश्चित करता है।
इन कलाकारों ने श्रद्धा के साथ दी प्रस्तुति
लाइट एंड साउंड शो में चंडीगढ़ से आए कलाकार पलविंदर कौर, विक्रमजीत सिंह, अक्षयेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, गुरूविंदर सिंह, हरजोत वीर सिंह, गुरुप्रित बेंद्र , राजविंदर सिंह, अतेंद्र सिंह, रणधीर सिंह सहित अन्य कलाकारों ने डायरेक्टर तलविंदर सिंह भुल्लर के मार्गदर्शन में प्रस्तुति दी।
लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से साहिबजादो के त्याग, शौर्य और बलिदान का दिया संदेश। इस शो में आधुनिक तकनीक, लेजर लाइट्स और 3डी प्रोजेक्शन का उपयोग करके साहिबजादे के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनके अद्वितीय बलिदान को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि वीर बाल दिवस पर सफर-ए-शहादत में चार साहिबजादों की शहादत को दिखाने का प्रयास किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और देश के महान व्यक्तित्व और कुर्बानियों की गाथाओं को जानने का अवसर मिलता है।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की वीर गाथाओं और शहादत को पूरे देश में याद किया ज रहा है। इस बलिदान को ता उमर याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार प्रदेश के हर जिले में चार साहिबजादों की शहादत को लेकर लाइट एंड साउंड कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभी हाल में ही प्रदेश सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज की युवा पीढ़ी को देश के इतिहास,शिक्षा,संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरमनप्रीत सिंह, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी कंवलजीत सिंह अजराना, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रामकुमार रम्बा,पार्षद मनिंद्र सिंह छिंदा, महिन्द्र मेहता, सेवानिवृत डीएसओ यशवीर सिंह, सेवानिवृत चीफ हॉकी कोच गुरविन्द्र सिंह, एआईपीआरओ बलराम शर्मा, अधीक्षक हाकिम सिंह, मैक से धर्मपाल, विकास शर्मा, हॉकी खिलाड़ी अमतोज सिंह सहित अन्य गणमान्य पार्षदगण, अधिकारीगण व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।




