Uncategorized

प्रदेश में जल्द ही 7 हजार परिवारों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट : नायब सिंह सैनी

प्रदेश सरकार जल्द ही युवाओं के लिए विभिन्न पदों के लिए निकालेगी सरकारी भर्तियां, शहरी विकास योजना के तहत योग्य प्रार्थियों को शीघ्र ही दूसरी किस्त के मिलेंगे 30-30 गज के प्लाट,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा अब 1.40 लाख रुपए आय वाले परिवार की महिलाएं भी कर सकेंगी लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन,गांव प्रलाहदपुर, बदरपुर व गांव बणी में 21-21 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए देने की की घोषणा,पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए गांव प्रलाहदपुर में 47.46 लाख, बदरपुर में 43.31 लाख रुपए होंगे खर्च।

लाडवा, (प्रमोद कौशिक) 20 दिसंबर : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के भूमिहीन जरूरतमंद 7 हजार लोगों को सरकार द्वारा जल्द ही 100- 100 गज के प्लाट आबंटित किए जाएंगे। इन प्लाट धारकों को पीएम आवास योजना के साथ जोड़कर मकान निर्माण के लिए तय राशि दी जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत करीब 15 हजार 500 परिवारों को 30 गज का प्लाट देने का काम किया है और शीघ्र ही शहरी आवास योजना के तहत योग्य प्रार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में 30-30 गज के प्लाट आबंटित करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार जल्द ही युवाओं के लिए विभिन्न पदों के लिए सरकारी भर्तियां निकाल कर नौकरियां देंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को गांव प्रलाहदपुर, बदरपुर व गांव बणी में धन्यवादी एवं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों की लिखित में शिकायतें सुनी और मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गांव प्रलादपुर, बदरपुर और गांव बणी में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव प्रलाहदपुर में सरपंच सुमन सैनी द्वारा रखी गई सभी मांगों को विभागों से भेजकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया और पीने के पानी की पाइप लाईन के लिए 47.46 लाख रुपए, हॉल निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसी तरह बदरपुर गांव के सरपंच कर्मवीर द्वारा रखी गई सभी 16 मांगों को विभागों को भेजकर पूरा करवाने, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 43.31 लाख रुपए देने की घोषणा की है। गांव बणी के सरपंच द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में वायदा किया था कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। तीसरी बार सरकार बनने के बाद सबसे पहले युवाओं को किए हुए वायदे को पूरा किया है। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 25 हजार युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के एक साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिली हो। उन्होंने कहा कि किडनी के मरीजों का डायलिसिस प्रदेश के सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज और हेल्थ यूनिवर्सिटी में फ्री में किया जा रहा है। इसके साथ ही जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपए से कम है, ऐसे परिवार की महिलाओं को 500 रुपए में गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश में 15 लाख महिलाएं इस योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त कर रही है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि जिन योग्य परिवारों की महिलाएं इस योजना से वंचित हैं, वो आवेदन करें और योजना का लाभ प्राप्त करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों से किए हुए अपने वायदे को पूरा करते हुए सभी 24 फसलों पर एमएसपी लागू किया है, ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है। कुछ समय पहले हुए जलभराव के कारण फसलों के खराबे का किसानों के खाते में 116 करोड़ रुपए भेजा गया है। इसी दौरान कुछ किसानों की बाजार की फसल प्रभावित हुई थी, जिस पर भावांतर भरपाई योजना के तहत 430 करोड़ रुपए प्रदेश के किसानों के खाते में भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों ने पंचायती भूमि पर मकान बने हुए हैं। ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने योजना बनाकर 2004 के कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना आरंभ की गई है, जिसके तहत प्रदेश की 10 लाख महिलाओं को दो किस्तें दी जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जिन परिवारों की आय 1.40 लाख रुपए तक है वह अब लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर सारी जानकारी भरते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार के पास रोजाना इस योजना में 3 से 4 हजार के बीच नए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव बाबैन भी काफिला रोककर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एसडीएम अनुभव मेहता, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, जिला अध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन डॉ. गणेश दत्त, चेयरपर्सन साक्षी खुराना, सुभाष कलसाना, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह दबखेड़ा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सरपंच प्रलाहदपुर सुमन सैनी, सरपंच बदरपुर कर्मबीर, प्रधान जितेंद्र खैरा, जवाहर सैनी, ब्लॉक प्रधान राजेंद्र सैनी, प्रधान गुरनाम सैनी, नायब सिंह पटाक माजरा, अनिल गुप्ता पार्षद, शीशपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel