उद्यान मंत्री ने रायबरेली महोत्सव एवं शिल्प बाजार का फीता काटकर किया शुभारंभ

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
उद्यान मंत्री ने रायबरेली महोत्सव एवं शिल्प बाजार का फीता काटकर किया शुभारंभ
रायबरेली महोत्सव में मनोरंजन के साथ स्थानीय व्यापार और संस्कृति को दिया गया बढ़ावा- दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली:-20 दिसम्बर 2025,
मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रारंभ हुए रायबरेली महोत्सव का फीता काट कर उद्घाटन किया। महोत्सव आयोजक राकेश गुप्ता व महोत्सव प्रभारी आशीष पाठक ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्य अतिथि उद्यान मंत्री का माला पहनाकर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ करते हुए आयोजनकर्ताओं की सराहना की और कहा कि ऐसा महोत्सव न केवल मनोरंजन का साधन बने हुए हैं, बल्कि स्थानीय व्यापार और संस्कृति को भी बढ़ावा दिया गया हैं आयोजक राकेश गुप्ता ने अपने पिता स्व जमुना प्रसाद गुप्ता के पदचिन्हों पर चलते हुए उनका नाम रोशन कर रहे है और रायबरेली वासियों के लिए रोजगार का अवसर भी दे रहे है रायबरेली महोत्सव रायबरेली वासियों के लिए न केवल मनोरंजन का केंद्र है, बल्कि यह एक ऐसी पहल है जो शहर के लोगों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल पैदा कर रही है।लोगों को चाहिए कि वे समय निकाल कर खुद और अपने परिवार को इस महोत्सव का आनंद जरूर दिलाए विगत 14 वर्षों से जीआईसी मैदान में लग रहे महोत्सव जो कि रायबरेली में साल भर में एक बार दिसंबर जनवरी में जीआईसी मैदान में लगता है, हैंडलूम प्रदर्शनी की नींव या तो कह सकते हैं कि उसकी शुरुआत 55 वर्ष पहले राकेश गुप्ता के पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्व जमुना प्रसाद गुप्ता ने की थी उसी के तहत 55 वर्षों से लगातार जीआईसी मैदान में प्रदर्शनी लगती चली आ रही है और हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। उसी में राकेश गुप्ता ने 14 वर्षों से ठंड महीने में रायबरेली महोत्सव की शुरुवात भी कर दी है जो साल भर रायबरेली वासियों का इंतजार रहता है।
रायबरेली महोत्सव के आयोजनकर्ता राकेश गुप्ता ने बताया कि यह महोत्सव जनपदवासियों के लिए मनोरंजन और खुशी का विशेष अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा, “हमने जनपद के लोगों को छोटे बच्चों के लिए बड़े महानगरों जैसे झूले और सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की है।” महोत्सव में सबसे बड़ा आकर्षण सहारनपुर का फर्नीचर कश्मीर की साल सूट जयपुरी रजई राजस्थान का अचार राजस्थानी व्यंजन के साथ-साथ ठंड माह में जो भी वस्तु लोगों के लिए जरूरी होती है वह सब रायबरेली महोत्सव में मौजूद है लोगों को लखनऊ कानपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और वह रायबरेली में आसानी से देश के कोने-कोने से आए दुकानदारों से सस्ते दामों में खरीदारी कर लेते हैं इतना ही नहीं रायबरेली महोत्सव समिति ने आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाएं जो अपना उत्पाद घर में बनती हैं और उनको बेचने का कोई प्लेटफार्म उनको नहीं मिलता उसके लिए निशुल्क जगह के साथ-साथ दुकानें बनाकर भी बिजली आदि की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क करके दी है जिससे वह अपना जो रोजगार वह कर रही है उसको बढ़ावा मिल सके ।
गृहणियों और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण
गृहणियों के लिए सौंदर्य प्रसाधन, परिधान, घरेलू सामान और बर्तन की दुकानों का भी आयोजन किया गया है,हो सस्ते और टिकाऊ है। इसके अलावा, बच्चों के लिए खिलौनों और खेलों की विशेष स्टॉल लगाई गई हैं। व्यंजनों के शौकीनों के लिए मेले में फास्ट फूड सेंटर और विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं।




