Uncategorized

धुंध में सुरक्षा की मिसाल बने इस्माइलाबाद के युवा, एसएसओ गुरनाम सिंह की पहल को मिला जनसमर्थन

कुरुक्षेत्र (अमित) 21 दिसंबर : इस्माइलाबाद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही घनी धुंध के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे समय में इस्माइलाबाद थाना प्रभारी एसएचओ गुरनाम सिंह द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने की पहल एक सराहनीय और दूरदर्शी कदम साबित हो रही है।
दरअसल, रिफ्लेक्टर टेप रात और धुंध के समय वाहनों की पहचान को आसान बनाता है,जिससे पीछे से आने वाले वाहन चालक समय रहते सतर्क हो सकें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यह उल्लेखनीय है कि एसएचओ गुरनाम सिंह हर वर्ष सर्दियों के मौसम में यह अभियान चलाते हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस सामाजिक और जनहित के कार्य में युवा शक्ति की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। अभय अरोड़ा, अनिल, रिंकू और साहिल जैसे जागरूक युवाओं ने आगे बढ़कर इस अभियान में सहयोग किया और स्वयं वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इन युवाओं ने यह साबित कर दिया कि जब युवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं, तो बदलाव खुद-ब-खुद नजर आने लगता है। उनका यह योगदान न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन और युवाओं का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से सड़क हादसों को कम करने में मददगार साबित होगा। यह अभियान एक संदेश है सुरक्षा सिर्फ कानून नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel