Uncategorized

सांसद खेल महोत्सव में खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन, कुरुक्षेत्र में रोमांचक मुकाबलों से गूंजे मैदान

ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।

लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत बॉक्सिंग, कुश्ती, एथलेटिक्स,वॉलीबॉल, कबड्डी और तीरंदाजी में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, फाइनल मुकाबलों की तस्वीर हुई साफ।

कुरुक्षेत्र, 22 दिसंबर : सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण की लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं द्रोणाचार्य स्टेडियम में विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने पूरे जोश, अनुशासन और खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिनभर चले मुकाबलों में कई टीमों और खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में अपनी जगह सुनिश्चित की।
द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 73 किलोग्राम भार वर्ग में लखविंद्र ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय तथा आयुष और समीर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 81 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक प्रथम, इलेश द्वितीय और ऋषिपाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 81 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में मानवेंदर ने प्रथम, अमन ने द्वितीय और दीपक ने तृतीय स्थान हासिल किया। अन्य भार वर्गों में 50 किलोग्राम में लखविंद्र प्रथम, हर्ष द्वितीय तथा आयुष और समीर तृतीय स्थान पर रहे। 55 किलोग्राम में दीपक प्रथम, पारस द्वितीय और मनप्रीत व जश्न तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलोग्राम में योगेश प्रथम, कार्तिक द्वितीय और परमवीर व विनय तृतीय स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम में रूबल प्रथम, शिवसागर द्वितीय तथा सागर और किरणपाल तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलोग्राम में आशीष प्रथम, अंकुश द्वितीय और सबनूर व विकास तृतीय स्थान पर रहे। 75 किलोग्राम में उदय प्रथम, यशेंद्र द्वितीय और राजेश व अंश तृतीय स्थान पर रहे। 80 किलोग्राम में कृष प्रथम, अमन द्वितीय और कर्ण व कुश तृतीय स्थान पर रहे। 85 किलोग्राम में प्रिंस प्रथम, विमल द्वितीय और हर्ष व बलजीत तृतीय स्थान पर रहे। 90 किलोग्राम में अर्णव प्रथम, विजय द्वितीय और जीवन व संदीप तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 90 प्लस किलोग्राम में सुमित प्रथम, दीपक द्वितीय और सूरजमल व धर्मवीर तृतीय स्थान पर रहे।
रस्साकशी प्रतियोगिता में कलायत (बी) और गुहला (ए) की टीमें फाइनल में पहुंची, जिनके बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रस्सीकूद पुरुष वर्ग में शौर्य प्रथम, मंदीप द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग में नीतिका ने प्रथम, मनीषिका ने द्वितीय और मेनका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार वर्ग में मोहित प्रथम, राहुल द्वितीय और गर्व व लोकेश तृतीय स्थान पर रहे। 61 किलोग्राम में धोनी प्रथम, सागर द्वितीय और विशाल व अंकित तृतीय स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम में उदय प्रथम, विकास द्वितीय और रक्षित व राजीव तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलोग्राम में वीर कुमार प्रथम, राकेश द्वितीय और सचिन व लोकेश तृतीय स्थान पर रहे। 74 किलोग्राम में रजनीश प्रथम, पंकज द्वितीय और वंश व राजबीर तृतीय स्थान पर रहे। 79 किलोग्राम में दीपक प्रथम, राहुल द्वितीय और अमित व सोनू तृतीय स्थान पर रहे। 86 किलोग्राम में अमन प्रथम, राहुल द्वितीय और विजय व अजय तृतीय स्थान पर रहे। 92 किलोग्राम में सोनू प्रथम, जश्न द्वितीय और काजल व गुरप्रीत तृतीय स्थान पर रहे। 97 किलोग्राम में सुमित प्रथम, दविंदर द्वितीय और रिंकू व गौरव तृतीय स्थान पर रहे। 125 किलोग्राम में दीपक प्रथम, गुरजोत द्वितीय और गुरदीप व नरेश तृतीय स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में लंबी कूद में अंश ने प्रथम, सुखविंदर ने द्वितीय और कुशल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में रोहित प्रथम, अंश द्वितीय और अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट में लक्ष्य प्रथम, कुशल दांगी द्वितीय और हरमनदीप तृतीय स्थान पर रहे, जबकि डिस्कस थ्रो में कुशल कंबोज प्रथम, लक्ष्य द्वितीय और क्रिशेंदर तृतीय स्थान पर रहे।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कड़े मुकाबलों के बाद पुण्डरी (ए) और पुण्डरी (बी) की टीमें फाइनल में पहुंचीं। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में कैथल (ए) और पुण्डरी (ए) की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। विश्वविद्यालय के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में अनिरुद्ध ने प्रथम, श्रेय ने द्वितीय और जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के दौरान नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट ने खिलाड़ियों और आगंतुकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं, जिससे खिलाड़ियों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सकी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव माननीय सांसद नवीन जिन्दल के खेलों के प्रति समर्पित विज़न का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल का मानना है कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं। इसी उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel