व्यापारियों और राधा रानी के भक्तों ने राहगीरों को चाय और बिस्किट किए वितरित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की मेन बाजार में राधा रानी के भक्तों एवं व्यापारियों ने गरमा गरम चाय वितरण की। जानकारी के अनुसार आज 23 दिसंबर मंगलवार को तृतीय शुक्ल पक्ष में कस्बे के व्यापारियों और राधा रानी के भक्तों ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते कस्बे की बाजार में खरीदारी करने आए लोगों एवं राहगीरों के लिए ठंड से राहत दिलाने के लिए कस्बे की में बाजार में राज कपूर गुप्ता की दुकान के ठीक सामने कस्बा वासियों और दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में खरीदारी करने आए लोगों और राहगीरों को गरमा गरम चाय वितरण की इसी के साथ बिस्किट, रस, और पापड़ भी वितरण किए गए। दूर दराज से आए राहगीरों और कस्बा वासियों ने गरमा गरम चाय पीकर राहत की सांस ली। कस्बे के व्यापारी अखिलेश अग्रवाल और राज कपूर गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दिसंबर और जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए चाय और बिस्किट वितरण का कार्यक्रम किया जाता है। और बताया कि आज चाय वितरण से पहले मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ एवं पूजा अर्चना कर चाय वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें दूरराज से आए राहगीरों व कस्बा वासियों ने गरमा गरम चाय पीकर और बिस्किट खाकर आनंद लिया।और ठंड से राहत की सांस ली। चाय वितरण कार्यक्रम में कस्बे के प्रमुख समाज सेवी अखिलेश अग्रवाल, व्यापारी राज कपूर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमित सिंह, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला, सर्राफा व्यापारी विक्की अग्रवाल, दीपक गोयल, सतीश गुप्ता, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, मयंक अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता आदि ने सहयोग किया।




