कुवि में सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स डाइटीशियन पाठ्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी

कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी) 24 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में सत्र 2025-26 के लिए सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स डाइटीशियन में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2025 से प्रारंभ हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2026 (रात्रि 11.59 बजे तक) निर्धारित की गई है। तीन माह की अवधि का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम इवनिंग सेशन में सेल्फ-फाइनेंसिंग स्कीम के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स डाइटीशियन पाठ्यक्रम में कुल 30 सीटें तथा 17 सुपरन्यूमैरेरी सीटें निर्धारित की गई हैं। पाठ्यक्रम में प्रवेश क्वालीफाइंग परीक्षा की मेरिट एवं नियमानुसार वेटेज के आधार पर किया जाएगा। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में 10+2 परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये तथा हरियाणा राज्य के एससी/बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची 8 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय वेबसाइट/ आईयूएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन 8 व 9 जनवरी 2026 को शारीरिक शिक्षा विभाग में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों के लिए सूची 12 जनवरी, 2026 को दोपहर 12.30 बजे विभागीय सूचना पट्ट व विश्वविद्यालय वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है, जबकि कक्षाएं 15 जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। उन्होंने बताया कि तीन माह की अवधि के पाठ्यक्रम की कुल फीस 6300 रुपये निर्धारित की गई है। पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी हैंडबुक ऑफ इंफॉर्मेशन (एच.बी.आई.-25) में उपलब्ध है।




