Uncategorized

SIR के लिए 167 नए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात

उत्तराखंड देहरादून
SIR के लिए 167 नए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात,
सागर मलिक

देहरादून। उत्तराखण्ड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 167 नए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) की तैनाती की गई है। आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में SIR के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्तियां की गई हैं। वर्तमान में प्रदेश में एसडीएम स्तर के 70 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और तहसीलदार स्तर के 268 AERO निर्वाचन संबंधी कार्य संपादित कर रहे हैं।

167 नए AERO की नियुक्ति के बाद प्रदेश में कुल 435 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण एवं उससे जुड़ी तैयारियों का कार्य संपादित करेंगे।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आयोग द्वारा नियुक्त ये 167 अतिरिक्त AERO केवल आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए तैनात किए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, चकबंदी अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को “बीएलओ आउटरीच अभियान” के तहत मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग ERO और AERO द्वारा की जाएगी।

जिलेवार तैनात नए AERO की संख्या
क्रम संख्या जिला तैनात नए AERO
1 उत्तरकाशी 11
2 चमोली 20
3 रुद्रप्रयाग 08
4 टिहरी गढ़वाल 12
5 देहरादून 13
6 हरिद्वार 19
7 पौड़ी गढ़वाल 20
8 पिथौरागढ़ 14
9 बागेश्वर 03
10 अल्मोड़ा 12
11 चम्पावत 06
12 नैनीताल 11
13 ऊधमसिंह नगर 18

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel