रोगी के इलाज में नर्स की होती है अहम भूमिका – अरविंद कुमार

रोगी के इलाज में नर्स की होती है अहम भूमिका :: अरविंद कुमार
सगड़ी (आजमगढ़): एल बी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस ब्रह्मपुर लाटघाट का चौथा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।वार्षिकोत्सव का शुभारंभ एआईसीसीईडीएस नर्सिंग कॉलेज आजमगढ़ के प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद सिंह ने दीप प्रचलित कर किया।
मुख्य अतिथि शिव प्रकाश उपाध्याय और भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार जायसवाल ने कहा कि बीमार व्यक्ति के इलाज के दौरान नर्स की अहम भूमिका होती है। मरीज को ज्यादा उम्मीद नर्स से होती है क्योंकि डॉक्टर तो दिन में एक बार आकर मरीज को देखकर चला जाता है लेकिन नर्स उसके पास लगातार रहती है। हर दर्द के समय नर्स उसकी भागीदार बनी रहती है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हैप्सी नाथ वाइस प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संभावनाएं तमाम हैं लेकिन चुनौतियां भी अनेक है। जिनका हमें आधुनिक परिवेश में सामना करना है। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर लाल बिहारी दुबे ने कहा कि पहले नर्सिंग का प्रशिक्षण शहरी क्षेत्र में ही मिल पाता था।अब ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे क्षेत्र के युवा लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अन्नू पाठक, डॉक्टर अटल बिहारी द्विवेदी और विपिन बिहारी द्विवेदी ने आगतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अनिरुद्ध तिवारी अरविंद कुमार बघेल की प्रमुख उपस्थिति रही।




