Uncategorized
मुंबई से चलकर रायबरेली पहुँचीं बॉलीवुड अभिनेत्री सबिता

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
मुंबई से चलकर रायबरेली पहुँचीं बॉलीवुड अभिनेत्री सबिता
कलवार जी ने सर्वप्रथम वृद्धजनों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में कंबल वितरण किया। तत्पश्चात श्री सिद्ध सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री रेनू सिंह जी, जितेंद्र सिंह (योगी सेवक) जी, आश्रम प्रबंधक धनंजय सिंह जी, बड़े भैया राम बाली जी, टीसीआई फाउंडेशन पीएम तमन्ना आफरीन जी
वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक आस्था जी, श्रद्धा सिंह जी, रॉबिन साहू जी, विक्की कौशल जी, अरविंद सिंह जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।”




