राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस का किया आयोजन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस का किया आयोजन
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र, 26 दिसंबर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विभाग मेरा युवा भारत द्वारा उपनिदेशक सुरमयी शर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक पिपली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने उनके द्वारा स्थापित सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जनकल्याणकारी नीतियों को आज के समय में भी अत्यंत अत्यंत प्रेरणादायी बताया। छात्र-छात्राओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में सुशासन, नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्र सेवा की भावना को विकसित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर (प्रतापगढ़) के हेडमास्टर बोधराज व स्कूल के अध्यापक सुमन,नवदीप, समृति कौशल्या साथ ही एसएमसी रेखा रानी प्रधान, माय भारत कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक किरणदीप कौर ,हिमांशी प्राची उपस्थित रहे ।



