Uncategorized

कुरुक्षेत्र जिले में कुल 3516 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा दी

कुरुक्षेत्र जिले में कुल 3516 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा दी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र, 26 दिसंबर : मिशन बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार एवं विकल्प फाउंडेशन के द्वारा की गई एक उत्कृष्ट पहल है जिसका उद्देश्य राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईआईटी, नीट व एनडीए इत्यादि परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में कुल 4360 विद्यार्थियों में से 3516 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज की। डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में खंड स्तर पर बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें थानेसर खंड में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली, लाडवा खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा, बाबैन खंड में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन, शाहाबाद खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरीफगढ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद तथा पेहोवा खंड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेहोवा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेहोवा शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने बुनियाद परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्राचार्यों व केंद्र अधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि शिक्षा विभाग बुनियाद केंद्रों पर पढ़ रहे विद्यार्थियों को परिवहन भत्ते के साथ साथ स्टेशनरी तथा वर्दी, टैबलेट तथा अन्य सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि बुनियाद कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के प्रति रूचि उत्पन्न करना है ताकि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के समान अवसर प्राप्त हों। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी तथा सभी विद्यार्थी परीक्षा देने में तल्लीन पाए गए। यह परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे के बीच में संपन्न हुई। सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले उपस्थित हुए थे, जो उनके उत्साह को दर्शाता है। यह प्रवेश परीक्षा हरियाणा के 22 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी।
डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में 269, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में 345, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में 312, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में 211, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में 414, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरीफगढ़ में 171, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में 591, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीपली में 310, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में 325 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद में 568 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल 1 की परीक्षा दी। इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न थे। प्रत्येक प्रश्न चार अंको का था तथा गलत उत्तर पर एक अंक की नकारात्मक अंकन व्यवस्था लागू थी। यह परीक्षा 200 अंकों की थी। डा. तरसेम कौशिक ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में मिशन बुनियाद के 103 केंद्र संचालित हैं। जहां कक्षा नवमी तथा दसवीं के विद्यार्थी अध्यनरत हैं। यह कार्यक्रम वर्ष 2022 से संचालित किया जा रहा है और यह वर्ष सहभागिता की दृष्टि से अब तक का सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel