Uncategorized
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हाई कोर्ट बननी चाहिए- सूर्य नारायण सिंह

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री सुनील खत्री जी ने बताया कि बार एसोसिएशन के अयोध्या के अध्यक्ष सूर्यनारायण का व्यापार मंडल की तरफ से पटका पहनकर स्वागत किया। तथा एक भगवान श्रीराम जी का फ्रेम चित्र देकर सम्मानित किया गया ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अधिवक्ताओं द्वारा हाईकोर्ट बैंच की मांग का व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष की घनश्याम दास जी के दिशा निर्देश अनुसार पहले ही समर्थन कर चुका है। तथा खत्री ने बताया कि वह बाहर संगठन अयोध्या के अध्यक्ष इस समय है और पहले सच भी रहे हैं इनके नेतृत्व में अयोध्या बार एसोसिएशन ने एक अलग पहचान बनाई है। यह लोग मौजूद रहे ऋषि मिश्रा ,राजीव कुमार तिवारी माधव कृष्णा पांडे उर्फ लक्की जयप्रकाश सिंह आजाद नबी, तारिक राजा आदि मौजूद रहे।



