Uncategorized
यह सर्दी किसी के लिए मौसम है तो किसी के लिए इम्तिहान-शैलेन्द्र बबला

(पंजाब) फिरोजपुर 05 जनवरी 2026 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
यह सर्दी किसी के लिए मौसम है और किसी के लिए इम्तिहान है इस सोच को मध्यनजर रखते हुए फिरोजपुर फाउंडेशन के सदस्य जरूरतमंद व्यक्तियों/ नन्हे मुन्ने बच्चों को उनकी इच्छा पूर्ति के लिए प्रत्येक दिन यही कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी बच्चा ठंड से कांपता हुआ नजर ना आए। कड़ाके की ठंड में किसी को स्वेटर, किसी को मौजे, किसी को टोपी और दस्ताने रोजाना वितरण किया जा रहे हैं।
शैलिन्दर (बबला) ने बताया कि मासूम चेहरों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। उनका मानना है कि अगर हमारे छोटे से प्रयास और आपके सहयोग से किसी बच्चे को थोड़ी सी गर्माहट मिल जाए तो उनके लिए इससे बड़ी खुशी हमें और कहीं से नहीं प्राप्त हो सकती। उनका वायदा है कि यह सेवा हमारी ओर से निरंतरण जारी रहेगी।




