हांसी के बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल मेंप्रवीण चुघ ने एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में किया पदभार ग्रहण

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
प्रिंसीपल लवली चावला व एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पवन रावल ने किया स्वागत, वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी रहे विशेष रूप से मौजूद।
हांसी,15 जनवरी : यहां बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल में
प्रवीण चुघ ने आज एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल लवली चावला व एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पवन रावल ने उनका स्वागत किया और मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन नार्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी विशेष रूप से मौजूद रहे व शुभकामनाएं दीं।
शिक्षा के क्षेत्र में लम्बे अनुभव के उपरांत प्रवीण चुघ ने आज प्रशासक के रूप में शैक्षणिक क्षेत्र में दूसरी पारी की शुरुआत की। चुघ ने अपने सेवाकाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहले प्रवक्ता तथा तत्पश्चात प्रिंसीपल के रूप में कार्य करते हुए शिक्षा एवं प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सुशीला स्मृति पुरस्कार से सम्मानित चुघ के कार्यकाल के दौरान विद्यालयों में अनुशासन, शैक्षणिक गुणवत्ता तथा प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती मिली।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रशासक के रूप में उनकी प्रमुख भूमिका विद्यालय के प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ शैक्षिक एवं गैर – शैक्षिक कर्मचारियों संग बेहतर समन्वय स्थापित करना तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु एक अनुशासित, सुरक्षित एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना रहेगा।
विद्यालय प्रबंधक समिति प्रधान आर. पी. परूथी एवं अन्य सदस्यों सहित प्रिंसीपल लवली चावला एवं शिक्षकगण ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रवीण चुघ के अनुभव, नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
पदभार ग्रहण करते हुए प्रवीण चुघ। साथ में प्रिंसीपल लवली चावला, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पवन रावल व वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी हैं।




