Uncategorized

गांव और शहर के सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी और अन्य विकास कार्यों पर सरकार की तरफ से खर्च किया जाएगा 84 करोड का बजट : सुभाष सुधा

गांव और शहर के सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी और अन्य विकास कार्यों पर सरकार की तरफ से खर्च किया जाएगा 84 करोड का बजट : सुभाष सुधा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877

पिपली सीवरेज पाइप लाइन, पंपिंग स्टेशन, रिहायशी क्षेत्रों के कार्याे पर खर्च होगा 47 करोड 16 लाख का बजट।
गांव घराडसी,जोगना खेडा,बाहरी,कुम्हार खेडी,सुनहेडी खालसा और गांव अमीन में भी पीने की पाईप लाइन की होगी व्यवस्था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से थानेसर हल्के के विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी।

कुरुक्षेत्र, 15 जनवरी : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव और शहर की सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी, नए टयूबल सहित अन्य विकास कार्यो पर लगभग 84 करोड रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस राशि से गांव घराडसी, जोगना खेडा, बाहरी, कुम्हार खेडी, सुनहेडी खालसा और अमीन में पीने के पानी की पाईप लाईन व नए टयूबल लगाए जाएंगे। इस बजट में से ही पिपली में सीवरेज पाइप लाईन, पंपिंग स्टेशन, रिहायशी क्षेत्रों के विकास कार्यों पर 47 करोड 16 लाख की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि 30 करोड रुपए की लागत से खेडी मारकंडा में एसटीपी लगाया जाएगा और झांसा रोड पर बूस्टर लगाया जाएगा और इस प्रोजैक्ट पर 2 करोड रुपए का खर्च आएगा।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से थानेसर हल्का में भी शहरों और गांवों के विकास कार्यों पर बजट की कमी नहीं आने नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से पिपली-बीर पिपली इलाके में पानी की सप्लाई को बढ़ाने, थानेसर टाउन, जिले के अलग-अलग वार्डों में बची हुई गलियों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाने और पुराने पाइप बदलने पर लगभग 2469.58, पिपली, बीर पिपली में सीवरेज सिस्टम और पिपली, बीर पिपली और आस-पास की रेजिडेंशियल कॉलोनियों के लिए 6.50 एमएलडी इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन देने के लिए 2247.40 राशि का अनुमानित बजट खर्च किया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि गांव घरारसी में मौजूदा पुरानी पाईप लाईन को बदलने और नई पाइपलाइन बिछाने पर 141.99 लाख रुपए, गांव जोगना खेड़ा में मौजूदा पुरानी पाइपलाइन को डीआई पाइपलाइन में बदलने पर 90.15 लाख रुपए, गांव बाहरी में पुरानी पाइपलाइन को बदलने पर 83.34 लाख इसी तरह गांव कुम्हार खेडी में पीने की पाईप लाइन बदलने पर 36.79 लाख रुपए राशि का बजट खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुनहेडी खालसा में खराब ट्यूबवेल की जगह 1 नया ट्यूबवेल लगाने पर अनुमानित 17.58 लाख रुपए का बजट, गांव अमीन टू-वे नंबर-4, सूरजकुंड के पास), खराब ट्यूबवेल की जगह 1 नया ट्यूबवेल लगाने के लिए 15.87 लाख रुपए का बजट, सुंदरपुर, शमशान घाट के पास खराब ट्यूबवेल की जगह 1 ट्यूबवेल लगाने के लिए 17.38 लाख राशि का अनुमानित बजट, कोर्ट कॉम्प्लेक्स डीसी ऑफिस में 1 नया ट्यूबवेल लगाने पर 19.87 लाख रुपए का अनुमानित बजट खर्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि थानेसर साई पार्क (वार्ड नंबर-20) में 1 नया ट्यूबवेल लगाने पर 11.88 लाख रुपए का अनुमानित बजट खर्च किया जाएगा। इसके अलावा आकाश नगर और मॉडल टाउन में 2 नया ट्यूबवेल लगाने पर 20.97 लाख राशि का बजट, शांति एन्क्लेव और अंचला चौक में 2 नए ट्यूबवेल लगाने पर 40.86 राशि का अनुमानित बजट तथा खर्च किया जाएगा, हरि नगर कॉलोनी में 1 नया ट्यूबवेल लगाने पर 10.74 लाख राशि का अनुमानित बजट खर्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से थानेसर हल्के का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। इस शहर के हर वार्ड और कस्बे में विकास कार्य किए जा रहे है। इस हल्के के विकास कार्यो पर बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel